मनोरंजन

कपिल शर्मा ने बताया- वह शादी के दौरान स्टेज से क्यों भाग गए थे?

0
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

एक्टर कपिल शर्मा भारत के सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियन्स में से एक हैं। इनका सेलिब्रिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ है। हाल ही में कपिल शर्मा ने एक एपिसोड के दौरान अपनी और गिन्नी चतरथ की शादी को लेकर खुलासा किया।

बताया कि क्यों वह स्टेज से उठकर भाग गए थे और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। मालूम हो कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018, पंजाब में गिन्नी चतरथ संग सात फेरे लिए थे। शादी के एक साल बाद वह पिता बनें। इनकी बेटी का नाम अनायरा है। 

हाल ही में राज बब्बर और जया प्रदा मेहमान बनकर शो में पहुंचे। दोनों की एक फिल्म आ रही है, जिसका प्रमोशन करने वह पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने राज बब्बर से पूछा- रैली में आप स्टेज को पर्सनली चेक करते हैं, स्पीच देने से पहले, क्या यह सच बात है?

राज बब्बर कहते हैं कि जब मैंने पॉलिटिक्स जॉइन की थी तब कई फैन्स रैली में आते थे। हम उन्हें धक्का तो नहीं दे सकते, जिनमें से कुछ लोग तो स्टेज पर चढ़ जाते थे। स्टेज ज्यादा लोगों को संभाल नहीं सकता है, जिसकी वजह से टूट भी जाता है। इस डर से मैं रैली में आने से पहले स्टेज चैक करता हूं। 

इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि हां मैं आपकी इस बात से सहमत हूं, क्योंकि मेरी शादी में ऐसा हुआ था। स्टेज पर कई लोग चढ़ गए थे और मैं कमरे में भाग गया था और बाहर भी नहीं आया था बहुत देर तक। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version