ताजा हलचल

‘फटी जीन्स’ पर कंगना का ट्वीट- ऐसे पहनें, जिससे आप भिखारी ना लगें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करके युवाओं को जींस पहनने का सही तरीका सिखाया है. कंगना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अधिकतर मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती रहती हैं.

कंगना ने अपने हालिया ट्वीट में बताया है कि रिप्ड जींस पहनते वक्त ऐसा न हो कि आप भिखारी लगने लग जाएं. एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बात कही है.

कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं.

मालूम हो कि कंगना रनौत ज्यादातर वक्त साड़ी पहने ही नजर आती हैं. उनकी अधिकतर तस्वीरें भी साड़ी में ही होती हैं हालांकि वर्कफ्रंट के चलते या फिर अन्य मौकों पर वह कई बार जींस टॉप पहने या फिर किसी और आउटफिट में भी नजर आ जाती हैं. कंगना रनौत हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को लेकर अपने बयान के चलते काफी चर्चा में रही थीं.

Exit mobile version