हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके दमदार अभिनय के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. इसी मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नेटफ्लिक्स फिल्म ‘सीरियस मैन’ के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट होने पर बधाई दी और उन्हें ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक’ कहा.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की तारीफ करते हुए लिखा ‘मैंने नवाज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने की बधाई देती हूं. बहुत-बहुत बधाई हो सर. आप निःसंदेह इस दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं.‘
Kangana Ranaut congratulates @Nawazuddin_S as he has got a nomination in best actor category of International Emmy awards for Serious men#KanganaRanaut pic.twitter.com/R4MQpqkEPB
— Kangana Updates (@KR_Insta2) September 24, 2021
बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2021 में नवाज के अलावा एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘आर्या ‘के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं दूसरी तरफ वीर दास की नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल “वीर दास: फॉर इंडिया” को कॉमेडी सेगमेंट में नॉमिनेट किया गया है.