ताजा हलचल

कंगना रनौत ने करण जौहर पर फिर से साधा निशाना, कहा- बने फिरते है पापा

कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना एक ओर जहां अपनी बात एक दम बेबाकी से कहती हैं तो वहीं दूसरी ओर वो दूसरों पर निशाना साधने में भी नहीं हिचकिचाती हैं। ऐसे में इस बार कंगना रनौत ने करण जौहर पर निशाना साधा है और सिमी ग्रेवाल की तारीफ की है।

सोशल मीडिया यूजर को दिया जवाब
दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अभी सिमी गरेवाल को देख रही हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी इंटरव्यू लेने वाला उनके जैसी विरासत को कायम कर सकता है। आजकल के शो में ईमानदारी नहीं होती।’ इस ट्वीट पर ही कंगना रनौत ने अपनी बात कही और करण जौहर पर निशाना साधा।

करण जौहर पर साधा निशाना
सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘हां, सिमी ग्रेवाल ने एक सेलिब्रिटी के वास्तविक रूप को पेश किया है, विषय का एक पूरा स्केच। जया मां के साथ उनके शो ने मुझे मेरे किरदार के लिए रिसर्च में काफी मदद की। यह चीज कुछ पापा जो, बने फिरते उन लोगों के इंटरव्यू में नहीं हो सकता जो एक दूसरे की बुराई, बुली, गॉसिप और फ्रस्टेटिड सेक्स के बारे में होता है।

Exit mobile version