मुख्यमंत्रियों की जुगलबंदी: चंपावत में सीएम योगी और धामी के रोड शो में दिखाई दी बुलडोजरों की धमक

आज चंपावत के टनकपुर में दो युवा मुख्यमंत्रियों का साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को खूब भाया. बता दें कि चंपावत में सीएम धामी के लिए वोट मांगने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों पर फोकस रखा. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की भी जमकर प्रशंसा की. इस महीने दूसरी बार धामी और योगी एक बार फिर से एक मंच पर दिखाई दिए. 3 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव पंचूर आए थे तब भी धामी उनके साथ एक मंच पर मौजूद थे. आज फिर से सीएम योगी और धामी एक साथ दिखाई दिए. सीएम धामी का शनिवार को प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे पहुंचे. टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.

रोड शो के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के काफिले के पीछे बुलडोजर भी चल रहे थे. बुलडोजर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. इस दौरान हजारों लोगों ने बुलडोजर बाबा के जयकारे भी लगाए. बाद में यह बुलडोजर जनसभा स्थल पर भी खड़े किए गए. उसके बाद टनकपुर में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान दोनों नेताओं ने दूसरे के विकास कार्यों की खूब प्रशंसा की. मंच पर पहले संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं. कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुलडोजर चलता है. धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और महाराज के बुलडोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा. सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर की भी जमकर प्रशंसा की.

चंपावत प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी का मौजूद लोगों ने खूब किया स्वागत

पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद सीएम योगी मंच पर जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए जनसभा में मौजूद हजार लोगों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया. सीएम योगी आदित्यानाथ ने लाेगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि सीएम धामी जैसे युवा और कर्मठ नेता को विजयी बनाएं. योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलकर एक साथ विकास करना है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा. जब भी अवसर मिले तब उससे चूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने का सौभाग्य मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा. सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे. बता दें कि चंपावत विधानसभा चुनाव का प्रचार कल शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा 31 मई को यहां वोट डाले जाएंगे.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles