भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँच गए हैं. आज सुबह वह उत्तराखंड के सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचे. जिसके बाद वह चमोली जिले के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री धामी संग चमोली पहुंचने पर जनता ने जेपी नड्डा का अभिवादन और स्वागत किया.
आज चमोली जिले के सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही अल्मोड़ा में कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. शहीद सम्मान यात्रा को लेकर देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव में स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा भी पहुंचेंगे. यहां नड्डा भाजपा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक लेंगे. उस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी शामिल होंगे.