ताजा हलचल

J-K डीडीसी चुनाव: महबूबा मुफ्ती ने कहा – अगर सब आतंकवादी है तो हिंदुस्तानी कौन है सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ?

0

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में धांधली करने की कोशिश कर रही है.

रविवार को महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘वे मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं, सरदारों को खालिस्तानी कहते हैं, सोशल एक्टिविस्ट को शहरी नक्सली और छात्रों के संगठन को टुकड़े-टुकड़े गैंग और राष्ट्र विरोधी बताते हैं… मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में ‘हिंदुस्तानी’ कौन है? सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता?

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पीडीपी नेता रऊफ भट्ट को श्रीनगर में डीडीसी चुनाव के दिन फिर से हिरासत में लिया गया. लोकतंत्र को तोड़-मरोड़ कर भारत सरकार ने अतीत में हुए धांधली की याद दिलाई, जो जम्मू-कश्मीर में अशांति का एक कारण है. कब तक चुनाव आयोग ऐसे कुप्रथाओं की अनदेखी करेगा?’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version