क्राइम

लूट के लिए ज्वेलर की हत्या, शोर होने पर नाबालिग की चाकू से गोदकर ली जान

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो कर्मचारियों सुदीप उर्फ सुधीर और गणेश को गिरफ्तार कर लिया। सुदीप ने लूट की साजिश रचकर कर्नाटक से वारदात के लिए युवकों को बुलाया था। करोल बाग में बुधवार रात महाराष्ट्र के ज्वेलर प्रताप जाधव की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो कर्मचारियों सुदीप उर्फ सुधीर और गणेश को गिरफ्तार कर लिया। सुदीप ने लूट की साजिश रचकर कर्नाटक से वारदात के लिए युवकों को बुलाया था।

नरेला में बुधवार देर रात शोर होने पर दो भाइयों ने घर के बाहर शोर मचा रहे नशेड़ी को भगा रहे नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। नाबालिग जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उस पर चाकू से एक दर्जन वार कर दिए। नाबालिग को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी और नाबालिग भाई को पकड़ लिया। जांच में पता चला है कि दोनों परिवारों में एक साल से विवाद है।

इसी दौरान गुस्से में आरोपी अपने नाबालिग भाई के साथ नीचे आया और राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। राहुल जान बचाकर भागने लगा तो दोनों ने पीछाकर उस पर कई वार कर दिए। दूसरी गली में राहुल एक मकान के सामने गिर गया। यहां दोनों भाइयों ने गर्दन और पेट पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। एक साल से आरोपियों का राहुल और परिजनों से छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

Exit mobile version