क्रिकेट: भारत को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि बुमराह की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हालांकि बुमराह पहले वनडे के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

बता दे कि बीसीसीआई ने 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्‍क्‍वाड में शामिल किया था। इसी के साथ बीसीसीआई ने कहा था, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया है।’

बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट एक्‍शन से दूर है और पीठ की चोट के चलते वो टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर रहे। बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्‍हें फिट घोषित किया। वो भारतीय टीम से जल्‍द ही जुड़ेंगे।’

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles