जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलवामा जिले के सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना यासिर पारे भी शामिल है. जो आईईडी का मास्टरमाइंड है. दूसरे आतंकी की पहचान फुरकान के रूप में हुई है.
बता दें कि सुरक्षाबलों को पुलवामा के एक इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दो आतंकी मारे गए.
#PulwamaEncounterUpdate: #Terrorist commander of proscribed #terror outfit JeM Yasir Parray, an IED Expert & foreign terrorist Furqan #neutralised. Both were involved in several terror #crime cases. A big #success: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/ahzk4nEFcm
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 1, 2021