22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बैसरान घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम सात पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से एक महिला ने बताया कि उसके पति को सिर में गोली लगी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
हमला उस क्षेत्र में हुआ, जो केवल पैदल या घोड़े से पहुँचा जा सकता है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई उत्पन्न हुई। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।