दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज कि पेशी हुई। बता दे इस पेशी में कोर्ट द्वारा ईडी को निर्देश दिया गया कि सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया की अटैच की गईं 26 कारों को कब्जे में लिया जाए।
इसी के साथ कोर्ट में सुकेश ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के खिलाफ चिट्ठियां लिखने के चलते जेल प्रशासन द्वारा उस पर दबाव बनाया गया।
हालांकि इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सुनवाई छह जनवरी 2023 तक टाल दी गई है। वहीं जैकलीन फर्नांडिज ने 23 दिसंबर से पांच जनवरी 2023 तक बहरीन जाने की इजाजत मांगी थी, जिस पर 22 दिसंबर को सुनवाई की जायेगी।
जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी कोर्ट में मौजूद हुए। इससे पहले इस मामले में 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। उस दौरान मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।