सीरिया में लंबे समय तक चले गृहयुद्ध को खत्म हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन वहां की ज़मीन में बिछी बारूदी सुरंगें (लैंड माइन्स) आज भी आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। अब तक इन घातक विस्फोटकों की चपेट में आकर कम से कम 249 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
इन लैंड माइन्स की मौजूदगी ने युद्ध के बाद की सामान्य जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। खेतों, रास्तों और रिहायशी इलाकों में फैले ये विस्फोटक हर कदम पर मौत का खतरा बने हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों और राहत संगठनों का कहना है कि इन बारूदी सुरंगों को साफ करने में “कई साल लग सकते हैं।”
सीरिया के विभिन्न इलाकों में विस्फोटक निष्क्रिय करने वाले अभियान जारी हैं, लेकिन संसाधनों और विशेषज्ञों की कमी के चलते प्रगति धीमी है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चिंता जताते हुए मदद की पेशकश की है।
स्थानीय लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे अनजान इलाकों में न जाएं और किसी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं।