खेल-खिलाड़ी

IPL: DC के कैप्टन बनते ही सोशल मीडिया पर छाए पंत, कोई कह रहा किंग तो कोई रहाणे, अश्विन से कर रहा बराबरी

IPL: DC के कैप्टन बनते ही सोशल मीडिया पर छाए पंत, कोई कह रहा किंग तो कोई रहाणे, अश्विन से कर रहा बराबरी

दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है. पंत को कप्तान बनने पर सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है. कोई पंत को किंग बता रहा तो कोई मिर्जापुर के डॉयलॉग्स की याद दिला रहा है.

कई ने ऋषभ ने पंत को उनकी नई उपलब्धि के लिए बधाई दी, वहीं कई फैन्स इस युवा खिलाड़ी को अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के ऊपर तरजीह देने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ लोग इसे लेकर ड्रीम 11 का विज्ञापन भी शेयर कर रहे हैं.

उधर, ऋषभ पंत ने अपनी नई भूमिका पर कहा, ‘दिल्ली वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं और जहां मेरी आईपीएल यात्रा छह साल पहले शुरू हुई थी. इस टीम का नेतृत्व करने करना हमेशा से मेरा सपना था. आज यह सपना पूरा हो गया. मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

मैं विशेष रूप से टीम के मालिकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए योग्य माना. शानदार कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहते हुए मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेस्ट देने की कोशिश करूंगा.’

Exit mobile version