क्रिकेट

IPL 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने केएल राहुल को बनाया सबसे महंगा खिलाड़ी, विराट और रोहित भी छूटे पीछे

Advertisement

भारत के धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल को IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने सीजन 15 का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम पर खुद से जोड़ा, साथ ही टीम का कप्तान भी बनाया है. 17 करोड़ रुपये में साइन किए जाने के बाद राहुल IPL इतिहास के भी सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. केएल राहुल के अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अनकैप्‍ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी मार्कस स्‍टोइनिस को भी खुद से जोड़ा है.

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में कहा कि, ” ये तीन खिलाड़ी टीम की बुनियाद मजबूत बनाने वाले हैं. केएल राहुल सिर्फ कमाल के बल्लेबाज ही नहीं बल्कि उतने ही धुरंधर विकेटकीपर भी हैं. स्टोइनिस शानदार फीनिशर हैं, जो गेंद से भी कमाल कर सकते हैं और फील्डिंग में भी जबर्दस्त हैं. वहीं रवि बिश्नोई के जुड़ने से टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में जान आएगी ही, साथ ही वो बेहतरीन फील्डर भी हैं.” गोयनका ने कहा कि वो चाहेंगे कि इन तीनों खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम का करार 7-8 साल लंबा चले.

Exit mobile version