क्रिकेट

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, नाथन कुल्टर नाइल हुए 15वें सीजन से बाहर

Advertisement

आईपीएल के 15वें सीजन का 13वां मुकाबला बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेला गया था. इस मुकाबले को आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम किया था. मुकाबले में हार के साथ साथ राजस्थान को एक और झटका लगा है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए हैं. इसका कारण ये बताया जा रहा है कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे. जिसके कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गये हैं. ऐसे में अब वे 15वें सीजन में बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

नाथन के बाहर होने से राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम नाइल की जगह किसे टीम में शामिल करती है. हालांकि, अभी तक राजस्थान ने कूल्टर नाइल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

Exit mobile version