आईपीएल 2022 शेड्यूल जारी हो गया है. इसके तहत 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मुकाबले होने हैं जो मुंबई और पुणे में होने हैं.
आईपीएल 2022 में 12 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होने हैं. पहला डबल हेडर 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर में होना है. इसी दिन दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शाम में होगा. यह मैच डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है.