क्रिकेट

IPL 2021: आरसीबी और सीएसके का दमदार मुकाबला आज

आईपीएल 2021 के 35वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच दमदार मुकाबला होगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम साढे सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा. आरसीबी का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ होगा.

पहले फेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पांच विकेट भी लिए थे. आज फिर जडेजा का जलवा देखने कि उम्मीद है.
उधर अगर अंक तालिका की बात करें तो सीएसके की टीम के 12 अंक हैं और तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं, बैंगलोर 10 अंक के साथ वह तीसरे नंबर पर है.

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और सीएसके की टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमे चेन्नई ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. साथ ही एक मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला.


 

Exit mobile version