पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दो मुकाबले खेलने के बाद बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया. गेल का कहना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को ब्रेक देना चाहते हैं.
उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि “पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कैरेबियन प्रीमियर लीग और अब आईपीएल के बबल का हिस्सा रहा हूं, और मैं खुद को मानसित तौर पर फिर से तैयार और तरोताजा रखना चाहता हूं. मैं फिर से अपना ध्यान टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर लगाना चाहता हूं और दुबई में ही ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं पंजाब किंग्स का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे आराम दिया है. मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा ही (पंजाब किंग्स) स्क्वॉड के साथ हैं. आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं.”
साथ ही गुरुवार रात पंजाब किंग्स ने ट्वीटर से इस बात की जानकारी दी कि टीम के अनुभवी बल्लेबाज गेल अब आगे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
#PBKS respects and supports the decision of @henrygayle.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 30, 2021
Wishing him all the success for the upcoming #T20WorldCup!#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings https://t.co/QmTqhd8w6k
बता दें कि पंजाब की टीम 11 में से 7 मुकाबले हारी है और सिर्फ 4 बार जीत दर्ज कर पाई है. प्रीति जिंटा की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.