उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 30 नवंबर तक मुफ्त टैबलेट देने के निर्देश

0

उत्तराखंड सरकार ने महामारी के समय स्कूली छात्रों की बाधित हो रही पढाई को सुचारू रखने के लिए मुफ्त मोबाइल टैबलेट देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को 30 नवंबर तक मुफ्त मोबाइल टैबलेट देना निश्चित करें. इस सुविधा से न ही उनकी पढाई में बाधा आएगी बल्कि वह डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

इसके अलावा मंगलवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि पर्यटन व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में शामिल लगभग 50,000 व्यक्तियों को दो हजार रुपये हर महीने के हिसाब से छह महीने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा पर अब तक 1500 लाख की धनराशि जारी की जा चुकी है.

साथ ही परिवहन विभाग के तहत सार्वजनिक सेवाओं के लगभग 1,03,235 चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को छह माह के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता संबंधी घोषणा पर 32486 लाभार्थियों के लिए 2381.70 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version