उत्‍तराखंड

एटीएम से पैसे की बजाय निकल रहे सांप के बच्चे, ग्राहकों में मचा हड़कंप!

0

मंगलवार की शाम रामनगर में कोसी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के एटीएम में सांप निकलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

बता दे एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड नरेश डालाकोटी ने बताया कि कुछ लोग आज शाम एटीएम में कैश निकालने आए थे जैसे ही एक व्यक्ति ने अपना एटीएम (ATM) कार्ड मशीन में डाला तभी मशीन के निचले हिस्से में उसे एक सांप दिखाई दिया। जिसके बाद यह व्यक्ति घबराकर एटीएम से बाहर आ गया और उसने इसकी सूचना गार्ड को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और स्टेट बैंक ब्रांच के अंदर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया।

वही सूचना मिलने पर सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और उन्होंने एटीएम के अंदर जब छानबीन शुरू करी तो एटीएम के अंदर भारी मात्रा में सांप के बच्चे बरामद हुए। कश्यप ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 10 सांप के बच्चे रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिए गए।

जबकि 2 सांप के बच्चे एटीएम से बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सांप के बच्चे काफी विषैले हैं। वहीं घटना के बाद बैंक के अधिकारियों ने किसी अनहोनी की घटना को मददेनजर रखते हुए एटीएम को फिलहाल कुछ देर के लिए बंद कर ताला लगा दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version