01 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी राजनीतिक जंग को लेकर ममता के इस ऐलान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं.
02 भारतीय किसान यूनियन की सिसौली स्थित किसान भवन पर हुई मासिक पंचायत में 25 जनवरी को ट्रैक्टर पर दो-दो तिरंगे लगाकर दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी दल व संगठनों को आपसी मतभेद मिटाकर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में सहयोग देने का भी आह्वान किया।
03 व्हाट्सएप द्वारा लाई गई नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता द्वारा अपील की गई थी कि इस पॉलिसी को लेकर सरकार को एक्शन लेना चाहिए, इसपर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से कड़ी टिप्पणी की गई. हाईकोर्ट ने कहा कि ये एक प्राइवेट एप है, अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप को डिलीट कर दीजिए.
04 ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच सोमवार को ब्रिस्बेन में चौथे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है. पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 327 रन हो गई है और टीम इंडिया के सामने अब 328 रन का लक्ष्य है. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर के नाम चार विकेट रहे.