बुधवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है.
इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा था. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. बता दें कि एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो कि अब बढ़कर 884.5 रुपये हो गई है.
गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है.
मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ग्राहकों को एक साल में 12 घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर खपत करता है तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है.
जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी से लेकर आज तक इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. एक जनवरी को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी जो अब बढ़कर 884.5 रुपये हो गई है. फरवरी 2021 में सिलेंडर का दाम बढ़कर 719 रुपये किया गया था.
इसके बाद सिलेंडर का दाम 15 फरवरी को 769 रुपये, 25 फरवरी को 794 रुपये, 1 मार्च को 819 रुपये, 1 अप्रैल को 809 रुपये, 1 जुलाई को 834.5 रुपये, 18 अगस्त को 859.5 रुपये हो गया था.