रसोई के सामान की दर दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. निम्बू , टमाटर के बाद दूसरी सब्जी के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. अब धनिया ने भी सब्जी का जायका बिगाड़ दिया है. जहाँ हरी धनिया का बंडल 5 रूपये का मिलता था अब वही 20 रूपये तक पहुँच गया है. पश्चिमी महाराष्ट्र सहित मराठवाड़ा में हरे धनिये की खेती ज्यादा की जाती है. इस साल बढ़ती गर्मी की वजह से हरे धनिये के उत्पादन में कमी आई है जिसकी वजह से इसके दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है.
बाज़ार सूत्रों का कहना है कि यदि आवक घटती है तो उपज की कीमत और बढ़ जायेगी.