त्योहारों के समय बढ़ती महंगाई से आम आदमी को बार बार झटका लग रहा है. इसी बीच रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है.
यहाँ तक कि सरकार LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर सकती है. हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान सरकार ने 3,559 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं को दिए थे. वित्त वर्ष 2019-2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपए का था. यानी एक साल में ही सरकार ने सब्सिडी में लगभग 6 गुना कटौती की है. अभी के नियम अनुसार अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा.