पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बाद अब दिल्लीवालों को एक और बड़ा झटका लगा है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सीएनजी की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हुई. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राजधानी दिल्ली में सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलो महंगा कर दिया है. इस तरह से अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 प्रति किलो हो गई है और यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई.
बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है. आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है. पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह सातवीं वृद्धि है. बताया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है.
जानें एनसीआर के शहरों में क्या है सीएनजी का नया रेट
-नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यहां इन दोनों शहरों में अब सीएनजी की कीमत 66.68 रुपये प्रति किलो.
– मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 71.36 रुपये प्रति किलो.
-हरियाणा के गुरुग्राम में 72.45 रुपये किलो.
-रिवाड़ी में सीएनजी कीमत 74.58 रुपये प्रति किलो.
-करनाल और कैथल में 72.78 रुपये प्रति किलो.