कोरोना काल में उत्तराखंड का सहयोग करेंगे उद्योगपति, सीएम तीरथ सिंह रावत ने की बात

उत्तराखंड में हर दिन तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना वायरस की वजह से हेल्थ सिस्टम भी कमजोर पड़ने लगा है । वहीं सीएम तीरथ सिंह लगातार बैठकें कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हुए हैं ।‌ अब इसी कड़ी में सीएम तीरथ सिंह रावत ने देश के उद्योगपतियों से कोविड-19 को देखते हुए राज्य के सहयोग में आगे आने के लिए बात की है ।

सीएम ने अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला से बात कर देवभूमि उत्तराखंड की विषम भोगोलिक परिस्थितियों और कोविड 19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव से भी अवगत कराया ।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने इन उद्योगपतियों से सीएसआर में कोविड से संबंधित मेडिकल इक्वीपमेंट देने का अनुरोध किया । दोनों उद्योगपति ने मुख्यमंत्री को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया । इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महेंद्रा और पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए प्रदेश में कोविड से लङाई में सीएसआर के तहत राज्य सरकार का सहयोग करने के अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने सहायता मेडिकल उपकरणों के रूप में दिए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि सीधे आवश्यक मेडिकल इक्वीपमेंट देने से राज्य सरकार को सरकारी औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी और अनावश्यक विलंब नहीं होगा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड भी में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है । हर रोज 5 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं ।

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles