खेल-खिलाड़ी

भारत के सिंहराज ने शूटिंग में जीता कांस्य पदक,असफल हुए मनीष नरवाल

Advertisement

टोक्यो पैरालंपिक्स की शूटिंग स्पर्धा में भारत के सिंहराज ने फाइनल में कांस्य पदक हासिल कर लिया है. हरियाणा के पैरा शूटर ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में 216.8 का स्कोर किया. हालाँकि चीन के यांग चाओ (237.9) और यहीं के हुआंग जिंग (237.5) ने गोल्ड और सिल्वर जीत लिया.

जबकि फाइनल में मनीष नरवाल दूसरे राउंड में बाहर हो गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.  

भारत ने अब तक मौजूदा पैरालंपिक में 2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीत लिये है. पैरालंपिक के इतिहास में भारत का इस बार का प्रदर्शन सबसे सर्वश्रेष्ठ रहा.

Exit mobile version