खुशखबरी

भारत के पैरा-शूटरो ने करा कमाल: मनीष ने जीता गोल्ड तो सिंहराज ने सिल्वर पर साधा निशाना

0

टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय पैरा खिलाड़ी एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन देके भारत का नाम विश्व में रोशन करने में जुटे हैं. टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन है और भारत का 15वां पदक. शनिवार की सुबह भारतीय दृष्टिकोण से काफी अहम है.आज भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहराज ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 में कमाल करते हुए दो पदक जीते.

भारत के मनीष नरवाल ने शूटिंग की मिक्सड 50 मीटर SH1 कैटेगरी में 218.2 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि इसी कैटेगरी भारत के सिंहराज ने 216.7 के स्कोर के साथ चांदी पर अपना निशाना लगाया. ये दोनों ही शूटर हरियाणा के फरीदाबाद शहर के ही रहने वाले हैं.

इससे पहले भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज एसएल-4 सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी सेतियावान फ्रेडी को मात दी. अब उनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. उससे पहले प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया. इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है. जबकि बैडमिंटन की एसएल-3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में मनोज सरकार को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथेल ने 2-0 से से हराया.

वही शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक और तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version