भारत का ऐतिहासिक कीर्तिमान: गांधी जयंती के अवसर पर 90 करोड़ कोविड टीकाकरण का आंकड़ा किया पार

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है. आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने काफी तेजी के साथ देश में 90 करोड़ से अधिक टीके देने का काम किया है. इसी के साथ भारत ने एक नया कीर्तिमान रचा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘भारत ने 90 करोड़ COVID19 टीकाकरण के मील के पत्थर को पार किया. शास्त्री जी ने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया. पूज्य अटल जी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा और पीएम नरेंद्र मोदी जी ने ‘जय अनुसंधान’ का नारा दिया.’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आये हैं. जबकि देश में सक्रिय मामले 3 लाख से नीचे ही चल रहा है. उधर 2 लाख 73 हजार 889 सक्रिय केस हैं. और अब तक 4 लाख 48 हजार 573 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,29,258 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,19,94,990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles