ताजा हलचल

21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत के नाम, हरनाज संधू बनीं 2021 की मिस यूनिवर्स

इजरायल के इलियट में आयोजित LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता को भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद ऐसा करने वाली हरनाज तीसरी भारतीय महिला बनी.

बता दें कि इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं.

इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं. और उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया.

सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू  ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है. बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं.

Exit mobile version