भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. तीन जनवरी से शुरू हुए 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने तीन करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा है कि ’15-18 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को #COVID19 वैक्सीन सिरिंज की पहली खुराक मिली है मैं अपने सभी योग्य युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं.
Great sense of responsibility & enthusiasm among Young India👏
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 13, 2022
Over 3 crore youngsters between the 15-18 age group have received 1st dose of the #COVID19 vaccine 💉
I appeal to all my eligible young friends to get vaccinated at the earliest.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/TewKNd4pIf
इससे पहले, आठ जनवरी को दो करोड़ से अधिक बच्चों का पहली डोज के साथ वैक्सीनेशन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘मेरे युवा दोस्त अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं. 15-18 साल के आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों ने बच्चों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के एक सप्ताह से भी कम समय पहले लॉन्च होने के बाद कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है.’