ताजा हलचल

‘भारत 2024 तक अमेरिका की बराबरी करेगा’: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Advertisement

2024 तक भारत अमेरिका से बराबरी करेगा. यह सपना नहीं बल्कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बड़ा बयान है. संसद के बजट अधिवेशन के दौरान एक चर्चा में जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने एक प्लान ऑफ ऐक्शन राज्य सभा में रखा है. भारत की सड़कें, सड़कों पर गड्ढे, गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाएं और उन दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के मुद्दों को लेकर उपाय और योजनाएं लाई जाती रही हैं. फिर भी अब तक इसे लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं मिला है. ऐसे में नितिन गडरी ने राज्य सभा में अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी.

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद एल.हनुमंथैया के सवाल का जवाब देते हुए कहा,’ केंद्र सरकार ने ऐसी तैयारियां की हैं कि भारत में सड़कों के जाल और इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सुविधाएं 2024 तक अमेरका की बराबरी कर पाएंगी.’

इसके अलावा नितिन गडकरी ने यह जिक्र किया कि सड़कें बिछानी काफी नहीं है और इन्हें बनाना कोई बड़ा काम नहीं है बल्कि सड़क सुरक्षा इससे ज्यादा अहम काम है. भारत में हर साल औसतन सड़क दुर्घटनाओं से जितनी मौत होती हैं, उतनी मौतें तो किसी बड़े युद्ध में भी नहीं होती हैं. हर साल भारत में डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं.  ऐसे में लोगों में सड़के तैयार करने की मॉडर्न तकनीक, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, लोगों सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता और शिक्षा फैलाने की भी जरूरत है.

Exit mobile version