भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो अबतक सही साबित होता दिख रहा है.
कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 3 विकेट खोकर 337 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 और स्पिनर आर अश्विन ने 1 विकेट लिए.
वहीं, भारतीय कप्तान को विकेट की तलाश है. उनपर दबाव साफ देखा जा सकता है. DRS को लेकर लिए गए उनके फैसले गलत साबित हुए. पहले अश्विन की गेंद पर उन्होंने DRS लेने का फैसला लिया. इसके अगले ही ओवर में उन्होंने नदीम की गेंद पर DRS लेने का निर्णय लिया. लेकिन उनका ये फैसला लेना गलत साबित हुआ.