India vs England 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने कसा शिकंजा-इंग्लैंड का स्कोर 53/3

चेन्‍नई| टीम इंडिया ने सोमवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में चल रहे दूसरे टेस्‍ट को जीतने की तैयारी कर ली है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया जीत से महज 7 विकेट दूर है. टीम इंडिया ने सोमवार को रविचंद्रन अश्विन (106) के शतक के दम पर दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 482 रन हिमालयीन स्‍कोर रखा.

इंग्‍लैंड ने स्‍टंप्‍स तक 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. कप्‍तान जो रूट 2* और डान लॉरेंस 19* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्‍लैंड को जीत के लिए 429 रन की दरकार है और ऐसे में जीत की प्रबल दावेदार टीम इंडिया नजर आ रही है.

482 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरूआत अक्षर पटेल ने बिगाड़ी. उन्‍होंने डॉम सिबले (3) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. इसके बाद रोरी बर्न्‍स (25) ने डान लॉरेंस के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे कि अश्विन ने बर्न्‍स को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने नाइटवॉचमैन जैक लीच को खाता भी नहीं खोलने दिया और रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया.

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (106) और विराट कोहली (62) की दमदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया की दूसरी पारी सोमवार को चेन्‍नई टेस्‍ट के तीसरे दिन 85.5 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हुई. पहली पारी के आधार पर मिली 195 रन की विशाल बढ़त को ध्‍यान में रखते हुए इंग्‍लैंड को जीत के लिए 482 रन का लक्ष्‍य मिला है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles