ताजा हलचल

भारत ने अग्नि सीरीज की नए जनरेशन वाली एडवांस मिसाइल ‘अग्नि प्राइम मिसाइल’ का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

भारत ने आज ओडिशा के बालासोर से अग्नि सीरीज की नए जनरेशन वाली एडवांस मिसाइल ‘अग्नि प्राइम मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया. सरकारी अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गयी.

अग्नि पी मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है. यह अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है. इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. बता दें कि अग्नि प्राइम को या तो ट्रेन में ले जाया जा सकता है या कनस्तर में रखा जा सकता है.

इससे पहले भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था. इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था.

Exit mobile version