क्रिकेट

इमर्जिंग एशिया कप में भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

Advertisement

भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीमें बुधवार को एसीसी पुरुष इमर्जिंग कप वनडे में आमने-सामने होंगी। भारत पिछले पांच मैचों से विजय रथ पर सवार है और वह पाकिस्तान को हराकर अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगा। भारत-ए की कप्तानी अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान यश ढुल कर रहे हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

वह इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ चुके हैं। उनके अलावा बल्लेबाजों में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे और वे अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे। रियान पराग, निशांत, हर्षित राणा भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

वहीं, पाकिस्तान की टीम को पिछले दो मैचों में जीत मिली है और वह भारत को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। टीम के कप्तान हैरिस, कामरान गुलाम, फरहान, आयुब ने पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। तो ऑफ स्पिनर कासिम अकरम ने पिछले मैच में 26 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे।

Exit mobile version