भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय नौ सेना ने अपनी क्षमता बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी करने के लिए अमेरिका से लीज पर दो ड्रोन शामिल किए हैं. यह ड्रोन भारतीय नौसेना के आईएनएस राजाली एयरबेस से 30 घंटे से अधिक समय तक निगरानी रखने की क्षमता वाला है.
सूत्रों ने कहा कि दोनों ड्रोन नवंबर के मध्य में भारत आए थे और नवंबर के तीसरे हफ्ते में इस सिस्टम को चालू कर दिया गया और वे वहां से उड़ान भर रहे हैं.
सूत्रों ने कहा कि भारतीय नौसेना ने इन ड्रोन्स को अमेरिकी वेंडर्स के साथ लीज एग्रीमेंट के तहत शामिल किया है, जिन्होंने सिस्टम को संचालित करने में मदद करने के लिए अपनी टीम को तैनात भी किया है.
ड्रोन्स समुद्र में हर प्रकार की हलचल की निगरानी कर सकता है. ड्रोन की मदद से दुश्मनों के युद्धपोतों पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी. इस ड्रोन की मदद से नौसेना को अपने विरोधियों पर निश्चित तौर पर बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी.