कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए बीते कुछ दिनों में सकारात्मक खबरें आई हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल ने अच्छे संकेत दिए हैं, जिसके बाद जल्द वैक्सीन आने की उम्मीद जाग गई हैं.
भारत में भी अब वैक्सीन के वितरण को लेकर तैयारियों पर मंथन किया जा रहा है. ऑक्सफोर्ड वैक्सीन द्वारा जिस वैक्सीन पर काम किया जा रहा है, उसने बढ़िया रिजल्ट दिया है.
इसका ट्रायल भारत में भी जारी है, ऐसे में भारत के लिए उम्मीदें बरकरार हैं. इनके अलावा कुछ अन्य वैक्सीन पर भी ट्रायल चल रहा है, ऐसे में भारत को किन वैक्सीन से क्या उम्मीदें हैं.