कोरोना जैसी भयानक महामारी को लेकर हर कोई चिंतित है. लेकिन अब अपने देश में अब इससे राहत भरी घोषणा हुई है. बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुख्य महामारी विशेषज्ञ ने भारत को अब कोरोना महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है. अब भारत में कोरोना एंडेमिक कैटेगरी में पहुंच गया है. यानी यह वायरस तो हमारे बीच मौजूद रहेगा, लेकिन अलग-अलग बदले हुए स्वरूप में होगा. जो अब अपने पुराने महामारी जैसे हालात में नहीं पहुंच सकेगा.
आईसीएमआर के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा कहते हैं कि देश में कोविड जैसी खतरनाक महामारी का अब अंत हो चुका है. वे कहते हैं जब पूरी दुनिया में कोविड को लेकर हाहाकार मचा था, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत आईसीएमआर ने अपने देश में इसको पेंडेमिक (महामारी) घोषित किया था,. पेंडेमिक के दौरान देश और दुनिया में कोरोना ने लाखों जानें ले ली. डॉक्टर पांडा कहते हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहली दूसरी और तीसरी लहरों ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई.
वहीं बीते कुछ दिनों से चीन के शंघाई इलाके में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई. जिंबाब्वे और साउथ अफ्रीका के कुछ इलाकों में भी ऐसे ही केस बढ़े हुए पाए गए. इसे लेकर आईसीएमआर के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा कहते हैं कि अभी तक जिन देशों में इस तरीके के मामले सामने आ रहे हैं वह सभी ओमिक्रॉन के ही हैं. उनका कहना है कि अपने देश में भी जितने भी अब मामले आ रहे हैं वह ओमिक्रॉन के हैं और उनकी संख्या अब न के बराबर कही जा सकती है.