भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जायेगा. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे.
यह मैच कानपुर में सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा.
पहले टेस्ट मैच से उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वो जल्दी ही शतक जमाने वाले हैं. साथ ही रहाणे के भी बल्ले से शतक निकलने की भविष्यवाणी की है. पुजारा ने कहा कि चिंता की बात नहीं है. मैं 50-60 रन बना रहा हूं. और जब तक मैं ऐसे खेल रहा हूं, टेंशन की बात नहीं है. शतक भी जल्दी ही आएगा. रहाणे बड़े प्लेयर हैं. कुछ समय आते हैं जब खिलाड़ी को खराब दौर से गुजरना पड़ता है. वो अपने पुराने फॉर्म से बस एक इनिंग दूर हैं. वो अच्छे लय में हैं और मुझे लगता है कि इस सीरीज में रन बनाएंगे.”
भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
आर अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव