मेलबर्न टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने जगाई जीत की आस-ऑस्‍ट्रेलिया के खस्‍ता हाल

मेलबर्न|…. टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के तीसरे दिन टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर ऑलआउट करने के ब ाटीम इंडिया त की पहली पारी 326 रन पर सिमटी.

मेहमान टीम ने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त हासिल की. सोमवार को दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 66 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. कैमरन ग्रीन 17* और पैट कमिंस 15* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया पर 2 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जोरदार झटका दिया. यादव ने पारी क चौथे ओवर में ओपनर जो बर्न्‍स (4) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद मार्नस लाबुशेन (28) ने मैथ्‍यू वेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. तभी रविचंद्रन अश्विन ने लाबुशेन को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ (8) को बोल्‍ड कर दिया. यह विकेट एक नजर में समझ नहीं आया. मगर देखने में पता चला कि उनकी लेग स्‍टंप की गिल्‍ली उड़ गई है.

फिर रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर टिककर खेल रहे ओपनर मैथ्‍यू वेड (40) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ा दी. अगले ही ओवर में मोहम्‍मद सिराज ने ट्रेविस हेड (17) को दूसरी स्लिप में अग्रवाल के हाथों कैच आउट करा दिया. जडेजा ने फिर ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पैन (1) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों झिलवाकर मेजबान टीम को छठा झटका दिया. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्‍यादा दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले अजिंक्‍य रहाणे (112) और रवींद्र जडेजा (57) की उम्‍दा पारियों की बदौलत भारतीय टीम की पहली पारी सोमवार को 115.1 ओवर में 326 रन पर ऑलआउट हुई. याद हो कि ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई थी. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई है.

टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 277/5 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. अजिंक्‍य रहाणे अपने कल के स्‍कोर में महज 8 रन और जोड़ सके और लाबुशेन व पैन के संयुक्‍त प्रयास पर रनआउट होकर लौट गए. रहाणे ने 223 गेंदों में 12 चौके की मदद से 112 रन बनाए.

इसके बाद जडेजा ने अपने टेस्‍ट करियर का 15वां अर्धशतक जमाया. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक जमाया. ऑस्‍ट्रेलियाई सरजमी पर जडेजा का यह तीसरा टेस्‍ट अर्धशतक है. स्‍टार्क ने जडेजा को कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 159 गेंदों में तीन चौके की मदद से 57 रन बनाए.

इसके बाद नाथन लियोन ने उमेश यादव (9) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर जोश हेजलवुड ने रविचंद्रन अश्विन (14) को नाथन लियोन के हाथों कैच आउट कराके अपना पहला विकेट झटका.

फिर लियोन ने जसप्रीत बुमराह को खाता नहीं खोलने दिया और स्‍क्‍वायर लेग पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्‍टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन जबकि पैट कमिंस को दो विकेट मिले. जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली.

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles