ताजा हलचल

कोरोना का बढ़ रहा खतरा: संक्रमण कम करने के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी अभियान

कोरोना
Advertisement

कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है. राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण कम करने के लिए दिल्ली सरकार कोविड उपयुक्त व्यवहार को लेकर अभियान चलाएगी. जिसके लिए जिलों में टीमों का गठन किया गया है. साथ ही अब मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.

एक अधिकारी के मुताबिक, राजधानी के सभी 11 जिलों में अब तक उल्लंघन की जांच के लिए 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक करने और उन्हें टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी शुरू किए गए हैं.

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1204 नए केस मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. इस दौरान 863 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.

Exit mobile version