उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दिया है. कई दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में इजाफा हो रहा है. वही आज भी राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके कारण रात में ठंड में और ज्यादा इजाफा हो सकता है. बता दें कि शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पहुंच गए.
वहीं मौसम विभाग ने आज सभी क्षेत्रों में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक कम तापमान रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग केंद्र देहरादून ने शीतलहर की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार अगले चार पांच दिन शीतलहर और पाला गिरने से कड़ाके की ठंड रहने के आसार हैं.
गुरुवार को प्रदेश में दिन का तापमान 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं, रात का तापमान 5.2 डिग्री रहा.