ताजा हलचल

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच एक साथ पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

श्रीलंका घोर आर्थिक संकट से तो जूझ रहा है इसके अलावा अब राजनीतिक संकट भी पैदा हो रही है. आपको बता दें कि रविवार देर रात श्रीलंका सरकार की पूरी कैबिनेट ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को छोड़कर कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों ने अपना पद त्याग दिया है. हालांकि, इसके पीछे क्या वजह है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि देश के वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया और आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को इस समस्या से उबारने के लिए राष्ट्रपति एक नया मंत्रीमंडल गठित कर सके.

आपको बता दें कि देश में आपातकाल लागू है. श्रीलंका में पिछले कई सप्ताह से देश की जनता को ईंधन और रसोई गैस के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति गोटाबायो राजपक्षे ने शुक्रवार की देर रात एक विशेष गज़ट अधिसूचना जारी करके श्रीलंका में एक अप्रैल से तत्काल प्रभाव से आपातकाल लगा दिया था.

Exit mobile version