देश में लगातार कोरोना मामलो में कमी नजर आ रही है. बीते दिन की बात करे तो कोविड-19 के 1,938 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं, संक्रमण से देश में 67 और लोगों की मौत हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 22,427 रह गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2571 मरीज ठीक हुए हैं.
India reports 1,938 fresh #COVID19 cases & 2,531 recoveries and 67 deaths, in the last 24 hours
— ANI (@ANI) March 24, 2022
Active case: 22,427 (0.05%)
Daily positivity rate: 0.29%
Total recoveries: 4,24,75,588
Death toll: 5,16,672 pic.twitter.com/hkoKVky685
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,82,23,30,356 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं. अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.