ताजा हलचल

पंजाब में ‘आप’ ने बहुमत का आंकड़ा किया पार, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली चुनावी हार

पंजाब के इस सियासी मुकाबले में आम आदमी पार्टी अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी आगे चल रहे हैं. जबकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे नवजोत सिंह सिद्धू और अध्यक्ष राणा कंवरपाल सिंह रुझानों के अनुसार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं.

पंजाब में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो हुई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान के बाद आज मतों की गिनती जारी है. 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना जारी है. इस बार, पंजाब विधानसभा चुनावों में 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Exit mobile version