उत्‍तराखंड

देहरादून में ममता को शर्मसार कर अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर युवती हुई फरार

उत्तराखडं के देहरदून से ममता को शर्मसार घटना सामने आयी है। बता दे कि कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक निर्दयी मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई।
हालांकि सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को पड़ा देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और हायर सेंटर दून अस्पताल भिजवाया, लेकिन नवजात का उपचार प्रेमनगर क्षेत्र के एक बच्चा रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में चल रहा है।

इसी साथ बुधवार को ऐसा ही वाक्या उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में देखने को मिला। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात होने की सूचना दी। लेकिन जन्म देने वाली युवती कहीं नहीं मिली। नवजात की तबियत खराब थी, लिहाजा उसका उपचार किया गया और उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version