सुभाष रोड के निवासी डीपी बिजल्वाण ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की शाम उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। जिसके बाद उसने कहा कि उसका नाम विजय है और वह उनका परिचित है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि विजय उनके परिचित थे और आवाज भी उससे मिलती-जुलती थी। ठग ने पहले डीपी बिजल्वाण का हालचाल पूछा और इसी दौरान कहा कि किसी ने उसे रुपये देने हैं, लेकिन उसका गूगल पे इस समय काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसने शिकायतकर्ता के गूगल पे नंबर पर रुपये मंगवाने की बात कही।
साथ ही ठग ने कहा कि जो रुपये आपके खाते में ट्रांसफर होंगे, वह गूगल पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर देना। जिसके बाद कई मैसेज शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए, जिसमें इस तरह से प्रदर्शित हो रहा था कि शिकायतकर्ता के खाते में रकम ट्रांसफर की जा रही है। इसी बीच बिजल्वाण के फोन नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर होने की बात लिखी थी।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है।जांच कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।