आज शाम पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से होगी अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आज शाम को होने वाली मुलाकात को लेकर दुनिया के कई देशों की निगाह लगी हुई है. दोनों ही नेता एक दूसरे से मिलने के लिए पिछले काफी समय से उत्सुक हैं. अमेरिकी दौरे में पीएम मोदी के लिए आज खास दिन है.

भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात होनी है. दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच ये होने वाली पहली आमने-सामने की मुलाकात है. बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ही उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की, जिसमें कई मसलों पर चर्चा की गई. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के साथ मीटिंग से कई अहम संकेत निकल सकते हैं.

गौरतलब है कि जो बाइडेन इसी साल 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तब से लेकर अब तक दोनों नेताओं में तीन बार फोन पर बात हो चुकी है. पीएम मोदी उन प्रमुख नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने जो बाइडेन को फोन कर जीत की बधाई दी थी. भारत-अमेरिका की इस द्विपक्षीय वार्ता में मुख्य तौर पर कोरोना संकट, वैक्सीनेशन, निवेश, समझौतों के अलावा अफगानिस्तान, आतंकवाद समेत अहम मसलों पर मंथन संभव है. अमेरिका भी लगातार चीन को काउंटर करने की कोशिश में है, जहां उसके लिए भारत का साथ जरूरी है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles